बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर केंद्रीय मंत्री (Union Minister) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विपक्ष पर निशाना साधा...उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एसआईआर (SIR)से एनडीए (NDA) को किसी तरह का नुकसान होगा...उन्होंने कहा कि इससे नुकसान सिर्फ़ उन राष्ट्र-विरोधी ताकतों को होगा जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि एसआईआर (SIR) का मकसद गैर-निवासियों और अप्रवासियों की पहचान करना और उन्हें चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखना है। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार देश में किसी के भी सबसे बड़े अधिकारों में से एक है। किसी को भी इसका अनुचित लाभ नहीं उठाने दिया जाना चाहिए। <br /> <br />#sir #SpecialIntensiveReview #ParliamentMonsoonSession #LokSabhaHungama #PMModi #RahulGandhi #CongressProtest #PriyankaGandhi #INDIAAlliance #PoliticalNews #MonsoonSession2025 #IndianPolitics #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #BiharVidhansabha #ElectionCommission #TejashwiYadav #BiharVoterListRevision #SIRProcess #NitishKumar #BiharAssemblySession#TejashwiYadavOnSIR #TejashwiYadavOnVoterListVerification